नीरज चोपड़ा शुक्रवार को ज्यूरिख डायमंड लीग में अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जैकब वाडलेज्च के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसके चलते नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा ओर चेक के वडलेज्च ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज के कुछ प्रयास निराशाजनक रहे। उनके कुल छह प्रयासों में से तीन थ्रो फाउल रहे।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Neeraj Chopra finished second position in Zurich Diamond League: नीरज चोपड़ा शुक्रवार को ज्यूरिख डायमंड लीग में अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जैकब वाडलेज्च के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पहले नंबर पर चेक के वडलेज्च रहे।